
ये हैं हमारे जाने-पहचाने जसपाल भट्टी साहब, हर बड़े मुद्दे को अपने अंदाज़ में उठाने के लिए मशहूर। याद है न आपको इनका फ्लॉप शो। वाही वाले। जब महंगाई मुद्दा बनती है तो ज़नाब अपने साथियों के साथ आलू प्याज की माला पहन-पहना कर निकाल पड़ते हैं और अब जबकि IPL हॉट मुद्दा बना हुआ है तो इसकी सच्चाई लेकर सड़क पर निकल पड़े। हालाँकि उन्होंने टीमो के नाम अपने हिसाब से ही तय किये हैं। उनका साथ देने में हर कोई आनंद का अनुभव करता है। यही तो है उनकी ताकत।
कुछ हो न हो, चर्चा जरूर करते रहिएगा।
ReplyDeleteखुद भी चर्चा में जो आते हैं------
आमीन